हादसे में व्याख्याता की मौत के बाद कॉलेज में पसरा सन्नाटा
शोकसभा आयोजित कर कॉलेज कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट पोड़ैयाहाट सूरज मंडल कॉलेज के व्याख्याता 38 वर्षीय नकुल महतो का गोड्डा-रामगढ़ मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही कॉलेज में मातमी सन्नाटा छा गया. नकुल महतो बीते छह वर्षों से कॉलेज में कार्यरत थे. दोपहर एक बजे काॅलेज कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. कॉलेज के प्राचार्य सुबोध झा ने बताया कि नकुल महतो भूगोल के प्रोफेसर थे. मृदभाषी थे. उनके जाने से कॉलेज परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है. शोक व्यक्त करनेवालों में निर्मल मंडल, कौशल किशोर, सपन कुमार मंडल, नागेंद्र भगत, राजीव साह, राजेंद्र ठाकुर, विशाल भगत, मोहित दत्ता, नटवर कुमार, अंजू देवी, साहेबराम किस्कू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
