भव्य कलश शोभा यात्रा में शामिल हुईं 151 कन्याएं

शिव-पार्वती मंदिर प्रांगण में श्रीश्री 108 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:51 PM

महागामा प्रखंड अंतर्गत कुशमहारा गांव स्थित शिव-पार्वती मंदिर प्रांगण में श्रीश्री 108 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा यात्रा कथा व्यास स्वामी अभिनंदन अभिषेक शास्त्री जी महाराज की अगुआई में निकाली गयी. कलश यात्रा में 151 कन्याएं शामिल हुईं. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल कुशमहारा से निकल कर हनवारा गेरुआ पहुंची, जहां कलश में जल भरकर वापस कथा स्थल पहुंची. गाजे-बाजे एवं रथ के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा में कन्याएं सिर पर कलश लेकर जय श्री राम, राधे राधे के जयकारे लगाते हुए चल रहीं थी. इस दौरान समाजसेवियों ने जगह-जगह शिविर लगाकर शोभा यात्रा में शामिल कन्याओं को पानी, शरबत और फल का वितरण किया गया. कलश शोभायात्रा कथा स्थल पहुंचने पर कथा व्यास स्वामी अभिनंदन अभिषेक शास्त्री जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना की गयी. कलश स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया. इस दौरान महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. कलश शोभायात्रा में हनवारा थाना की पुलिस साथ चल रही थी, जो रास्ते से होकर आने-जाने वाले वाहनों को साइड कर शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए रास्ता क्लियर करा रहीं थीं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हाे. कथा का आयोजन संध्या 5 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा. इस दौरान स्वामी अभिनंदन अभिषेक शास्त्री जी महाराज श्रोताओं को कथा श्रवण कराएंगे. भागवत कथा को लेकर 10 हजार स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल बनाया गया है, जहां एक साथ हजारों की संख्या में श्रोता बैठकर कथा श्रवण करेंगे. भागवत कथा से माहौल भक्तिमय हो गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है