वैदिक मंत्रोच्चार व सप्तशती पाठ से गूंजा गोड्डा शहर

शारदीय नवरात्र महोत्सव का रौतारा दुर्गा मंदिर से शुभारंभ

By SANJEET KUMAR | September 22, 2025 10:52 PM

रौतारा दुर्गा मंदिर में सोमवार प्रातः शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र महोत्सव का विधिवत आरंभ हुआ. पंडित मुन्ना ठाकुर ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना करायी. मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना एवं दुर्गा सप्तशती पाठ से मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा. जिला मुख्यालय के पांच प्रमुख पूजा स्थलों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना कर श्रद्धालु पूजा-अर्चना में लीन हैं. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सप्तशती पाठ की दिव्य ध्वनि से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है