पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कांड में संलिप्त के आधार पर भेजा जेल

By SANJEET KUMAR | May 26, 2025 11:44 PM

ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के दोगाछी गांव से गैर जमानती के फरार चल रहे अभियुक्त प्रकाश रविदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सीसी नंबर 831/23 के तहत लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर उनके गांव से गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही कांड में संलिप्त के आधार पर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है