गोड्डा नेट बाल के 11वें ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
नेट पर बॉल डालकर एसडीओ ने किया उद्घाटन

गोड्डा जिला नेट बॉल संघ का 11वें ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन गोड्डा गांधी मैदान में आयोजित किया गया है. कैंप का उद्घाटन एसडीओ वैद्यनाथ उरांव, जिला खेल पदाधिकारी डॉक्टर प्राण महतो द्वारा एवं भाजपा जिला युवा अध्यक्ष सौरभ सुमन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान आये अधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय करने के साथ नेट पर बॉल डालकर उद्घाटन किया. एसडीओ श्री उरांव ने इस दौरान बताया कि नेट बॉल ने कम समय में काफी ज्यादा ऊंचाइयों को छूआ है. बताया कि नेट बॉल खेल के साथ-साथ सामाजिक सहकारिता का भी ज्ञान देते हैं और इनका अक्सर प्रयास रहता है कि सुदूर क्षेत्रों में जाकर नेट बॉल खेल को बढ़ावा दिया जाये. इससे समाज में पिछड़े लोगों को आगे लाया जा सकेगा. इसमें अथक प्रयास मोनालिसा कुमारी का रहता है. वहीं डॉक्टर प्राण महतो ने कहा कि नेटबाल के कुल 36 खिलाड़ियों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दिया गया है. यह दिखाता है कि नेट बॉल में खिलाडी कितना मेहनत करता है. मौके पर उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद महतो, साकेत कुमार सिंह, निधि सिंह, नीरज कुमार, कृष्णा कुमारी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 10 मई से शुरू होकर 20 मई तक चलेगा. प्रशिक्षण शिविर में जिले के नौ प्रखंड से 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस दौरान सचिव गुंजन झा भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है