हादसा : गड्ढे में गिर कर बाइक सवार युवक घायल

थाना क्षेत्र के गांधीग्राम परसपानी मोड़ के पास हुई घटना.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2025 8:13 PM

पथरगामा. थाना क्षेत्र के गांधीग्राम परसपानी मोड़ के पास डीबीएल कंपनी के द्वारा फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर किये गये गड्ढे में मेहरमा निवासी सुनील मेहता का पुत्र अमित कुमार बुलेट बाइक से गिर पड़ा. घायल हो गया. बता दें कि बाइक सवार चार फीट गड्ढे में जा गिरा था. घटना शुक्रवार रात की है. इधर, सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े व घायल बाइक सवार युवक को गड्ढे से बाहर निकाला. इसके बाद 108 एंबुलेंस के साथ पथरगामा पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. 108 एंबुलेंस से घायल अमित कुमार को सदर अस्पताल गोड्डा इलाज के लिए भेजा. पुलिस घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है