बाइक की टक्कर से युवक घायल, स्थिति गंभीर
ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉ राजकुमार शील ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया.
मेहरमा थाना क्षेत्र में कुमरडोय के पास हुई घटना, सीएचसी में भर्ती प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा थाना क्षेत्र के कुमरडोय के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में कुमरडोय निवासी 42 वर्षीय उमेश साह घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉ राजकुमार शील ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल युवक भगैया से आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा बाइक चालक ने धक्का मार दिया. मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को छोड़कर फरार हो गया. थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया कि जिस मोटरसाइकिल से धक्का लगा है, उसको जब्त कर लिया गया है. घायल के परिजन के आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
