सिमरा पोखर में मिला बलबड्डा के युवक का शव, जांच पडताल में जुटी पुलिस

टेंट संचालक के यहां काम करता राजेश, घर से निकला था काम पर जाने की बात कहकर

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 11:16 PM
an image

बलबड्डा थाना क्षेत्र के शाहीचक स्थित सिमड़ा तालाब में सोमवार की सुबह युवक का शव पोखर में तैरता हुआ पाया गया. शव को देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस रेस हो गयी. थाना प्रभारी द्वारा शव को पोखर से बाहर निकलवाया गया. शव की पहचान बलबड्डा निवासी केदार दास के 25 वर्षीय पुत्र राजेश दास के रूप में की गयी. जानकारी होने पर पुलिस भी पहुंच गयी और मामले की पड़ताल की. पुलिस ने परिजनों से इस संबंध में जानकारी ली है. परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है. कहा कि पुत्र किसी टेंट संचालक के यहां काम करता था. नजदीक होने पर घर वापस आ जाता था. लेकिन दो दिनों से नहीं लौटा था. दो दिनों से बलबड्डा से करीब आधा किमी दूरी पर काम करने की बात कहकर घर से गया था. सोमवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा पुत्र के शव को तालाब में देखा गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अमित मार्की, थाना प्रभारी, बलबड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version