अविनाश पूर्णेंदु ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी का कार्यभार संभाला

गरीबों को लाभ दिलाना प्राथमिकता, खामियों को दूर कर पारदर्शी व्यवस्था देने का संकल्प

By SANJEET KUMAR | August 14, 2025 11:32 PM

स्थानांतरित होकर आये अविनाश पूर्णेंदु ने गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण के अवसर पर पूर्व जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम ने उनका स्वागत किया. इस दौरान श्री पूर्णेंदु ने कहा कि जिले के गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी ढंग से मिले, यह उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय व्यवस्था में जहां भी खामियां हैं, उन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा ताकि ईमानदारीपूर्वक सेवा दी जा सके. उन्होंने बताया कि जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये जाएंगे. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वे पूर्व में पोड़ैयाहाट बीडीओ के रूप में सेवा दे चुके हैं, इसलिए क्षेत्र की आवश्यकताओं से भलीभांति परिचित हैं. इस अवसर पर मार्केटिंग ऑफिसर गौतम ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है