मलेरिया नियंत्रण को लेकर सहिया को विशेष प्रशिक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. मोहन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में मलेरिया नियंत्रण के उद्देश्य से सहिया को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने की. प्रशिक्षण में सहिया को मलेरिया से बचाव और इसके लक्षणों की पहचान करने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर इलाके का सर्वेक्षण करने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गयी. आरटीएस रामविलास पंडित ने मलेरिया से बचाव के व्यावहारिक उपायों पर विशेष जोर दिया. सहिया को मच्छरदानी के नियमित उपयोग, पीने के पानी को ढककर रखने और घर व आसपास जमा पानी हटाने की सलाह दी गयी. इसके अलावा, उन्हें यह भी बताया गया कि बचा हुआ खाना या खुला भोजन मच्छरों के कारण होने वाले रोगों के प्रसार को बढ़ा सकता है. इस अवसर पर बीटीटी शेखर राउत, प्रदीप कुमार मंटू कुमार सहित कई सहिया मौजूद थीं. प्रशिक्षण का उद्देश्य सहिया को सशक्त बनाकर ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
