गांधी मैदान में पहली बार मंत्री संजय यादव फहराएंगे तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान सहित जिले भर में तैयारियां पूरी
गोड्डा जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोड्डा विधायक एवं राज्य सरकार के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव प्रातः 9:05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यह पहली बार होगा जब श्री यादव बतौर मंत्री गांधी मैदान में तिरंगा फहराकर आमजन को संबोधित करेंगे. गांधी मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. डीसी अंजली यादव एवं एसपी मुकेश कुमार ने समारोह की तैयारी को लेकर पूर्वाभ्यास कराया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. समय सारिणी के अनुसार ध्वजारोहण कार्यक्रम नया समाहरणालय में सुबह 10 बजे, एसडीओ कार्यालय में 10:40 बजे, गोड्डा कॉलेज, वीर कुंवर सिंह इंटर कॉलेज, प्लस टू उच्च विद्यालय, राजनीतिक दलों के कार्यालय भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, राजद, जदयू, आजसू, शैक्षणिक संस्थान बेथेल मिशन स्कूल, ज्ञान स्थली, डॉन बास्को, भारत भारती स्कूल, शिव शक्ति भवन, विद्यापति भवन आदि में ध्वजारोहण किया जाएगा।
हर घर तिरंगा अभियान का दिखा असर, झंडों की बिक्री में आयी तेजी
गोड्डा जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है. हर घर तिरंगा अभियान के चलते बाजारों में राष्ट्रीय ध्वज और तिरंगा सामग्री की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखा गया है. कारगिल चौक, मेला मैदान, मेन बाजार, और हटिया चौक में तिरंगे की दुकानें सजी रहीं. यहां तिरंगा झंडे, बैज, टोपी, गुब्बारे, रिस्ट बैंड, दुपट्टा, और फिरकी की जमकर खरीदारी हुई. बच्चों में तिरंगे की फिरकी और हाथों पर बांधने वाले पट्टे काफी लोकप्रिय रहे. वहीं युवाओं ने तिरंगा रंग के दुपट्टे को खूब पसंद किया. दुकानदार श्रीमंत साह ने बताया कि इस बार हर घर तिरंगा अभियान के कारण झंडे, बैज, पट्टे और कैप की बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि हुई है. हर वर्ग में देशभक्ति का जोश साफ नजर आया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
