राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए अयोध्या रवाना हुए डाककर्मी
16 व 17 जून को उत्तरप्रदेश के अयोध्या नगरी में अखिल भारतीय राष्ट्रीय डाक घर अभिकर्ता संघ के 8वें राष्ट्रीय सम्मेलन होगा.
प्रतिनिधि,गोड्डा 16 व 17 जून को उत्तरप्रदेश के अयोध्या नगरी में अखिल भारतीय राष्ट्रीय डाक घर अभिकर्ता संघ के 8वें राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर गोड्डा के डाककर्मी शनिवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन से रवाना हो गये. कुल 20 अभिकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गये. जिलाध्यक्ष अजित कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 20 अभिकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए गोड्डा से रवाना हुए हैं. बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य रूप से संगठन को मजबूत करने पर रूपरेखा बनेगी. इसके अलावा सम्मेलन के माध्यम से केंद्र सरकार के पास अभिकर्ताओं को होनेवाली परेशानियों से अवगत कराया जायेगा. सम्मेलन में देश भर के सभी राज्यों से 10 से 15 हजार अभिकर्ताओं के जुटने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
