दो बाराती पार्टी आपस में भिड़े. वाहन को किया क्षतिग्रस्त

क्षतिग्रस्त वाहन को थाना ले गयी पुलिस

By SANJEET KUMAR | May 12, 2025 11:20 PM

पथरगामा थाना क्षेत्र के धमसांय पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात्रि दो बारात पार्टी के बीच वाहन में तेल लेने के दौरान नोक-झोंक हो गयी. जानकारी के अनुसार नोक-झोंक के दौरान एक बोलेरो वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया गया कि पेट्रोल पंप धमसांय के पास इस घटना की सूचना मिलने के बाद पथरगामा थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौजूद क्षतिग्रस्त वाहन को थाना ले गये. खबर लिखे जाने तक पथरगामा थाना में किसी प्रकार की कोई आवेदन नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है