दो प्राथमिकी आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

दोनों के खिलाफ अलग-अलग कांड था दर्ज, गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2025 6:40 PM

प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा थाने की पुलिस ने अलग अलग कांडों के दो प्राथमिकी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया. कांड संख्या 77/24 नारकोटिक्स ड्रग एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त गोपाल भगत कसियातरी, पथरगामा निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया कि घटना 11 मई 2024 की है. एफएसटी टीम ने छापेमारी कर दो किलो गांजा बरामद किया था. वहीं दूसरी गिरफ्तारी पथरगामा थाना कांड संख्या 145/23 में हुई है. प्राथमिकी आरोपी सलाम अंसारी थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी है. पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है