चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

ललमटिया थाने की पुलिस ने बड़ा खेरवानी व हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2025 7:10 PM

बोआरीजोर. ललमटिया थाने की पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि कांड संख्या 39/25 में ट्रांसफाॅर्मर चोरी के आरोपी बड़ा खेरवानी निवासी सोमाय पहाड़िया (45) को जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि उसके ऊपर राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में ट्रांसफाॅर्मर चोरी का आरोप है. दूसरा आरोपी बलराम राय को जेल भेजा गया है, उसके ऊपर कांड संख्या 40/25 दर्ज था. उसके ऊपर अवैध रूप से मोटरसाइकिल से कोयला ले जाने का आरोप है. दोनों को गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है