संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त होगी तेज : थाना प्रभारी
पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ व थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.
पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ व थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. फ्लैग मार्च विभिन्न बाजार और चौक-चौराहों से गुजरा. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. खासकर संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त तेज है. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस वाहनों के सायरन बजा कर लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने का संदेश दिया गया. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू बताया कि दुर्गापूजा में डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाए पूजा-पंडालों के साथ-साथ प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़ वाले जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पूजा पंडालों में अग्निशमन सिलिंडर रखने, प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी लगाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पूजासमिति की ओर से वोलेंटियर्स तैनात करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
