सापिन नदी में कूड़ा कचरा का ढेर फेंके जाने से गंदगी

रात के अंधेरे में लोग नदी के तट पर फेंकते हैं कचरा

By SANJEET KUMAR | May 13, 2025 11:18 PM

पथरगामा के सोनारचक पंचायत अंतर्गत सापिन नदी के बगल खाली जमीन पर महीनों से कूड़ा कचड़ा का ढेर लगा हुआ है. बताते चलें कि यहां गंदे कागज, कार्टून, पॉलिथीन, फटा चिटा बोरा, सड़ा गला सब्जी, पुराने टायर आदि बिखरे पड़े हैं. और तो और बिखरे कूड़े कचरे की ढेर पर लोग दिन रात शौच भी किया करते हैं जिसके कारण हमेशा दुर्गंध की समस्या बनी रहती है. बता दें कि जिस जगह पर कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है ठीक उसके बगल से नदी का पानी गुजरा है जहां लोग स्नान आदि किया करते हैं लेकिन शौच व गंदगी की बदबू की वजह से लोग नदी के उक्त स्थल पर पल भर के लिए रुकना भी मुनासिब नहीं समझते. बताया जाता है कि रात के अंधेरे में लोग नदी के तट पर कूड़ा कचरा फेंका करते हैं. ऐसे तत्व नदी को ही कूड़ादान बना चुके हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे तत्वों को चिन्हित करते हुए उक्त स्थल पर गंदगी फेंकने वाले के उपर प्रशासन को अविलंब रोक लगानी चाहिए ताकि नदी की स्वच्छता कायम रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है