गांधीग्राम चौक पर अब तक नहीं बना सुलभ शौचालय, राहगीरों और स्थानीय लोगों को हो रही भारी परेशानी

‘गांधीग्राम मुख्य चौक पर अब तक नहीं बना सुलभ शौचालय’ विषय पर लोगों ने रखी राय

By SANJEET KUMAR | June 22, 2025 11:11 PM

पथरगामा प्रखंड के गांधीग्राम स्थित खादी ग्रामोद्योग परिसर में रविवार को प्रभात खबर की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण व गांधीग्राम चौक के दुकानदारों ने भाग लिया. ग्रामीण व दुकानदारों ने सबसे ज्वलंत समस्या गांधीग्राम चौक पर सुलभ शौचालय के नहीं रहने की वजह से हो रही परेशानी को साझा किया. कार्यक्रम में ‘गांधीग्राम मुख्य चौक पर अब तक नहीं बना सुलभ शौचालय, राहगीरों को हर दिन होती है परेशानी’ विषय पर लोगों ने बातें रखी. ग्रामीणों और दुकानदारों ने बताया कि झारखंड राज्य बने कई वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज तक गांधीग्राम चौक पर सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं हो सकी है. इससे राहगीरों, यात्रियों, महिलाओं और स्थानीय लोगों को प्रतिदिन शौच के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांधीग्राम चौक गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां दिन-रात यात्रियों की आवाजाही बनी रहती है. ऑटो, टोटो और बसों का रोजाना पड़ाव इस चौक पर होता है, लेकिन शौचालय नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन आसपास खुले में या मंदिर के पीछे कचरे के ढेर के पास शौच जाना पड़ता है. इससे जहां दुर्गंध की समस्या बनी रहती है, वहीं महिला यात्रियों की परेशानी कहीं ज्यादा गंभीर है. पूर्व में गदाधर मिश्र स्मारक निधि परिसर में दो पुराने यूरिनल की व्यवस्था थी, लेकिन 2018 में ट्रस्ट द्वारा उन्हें भी हटा दिया गया. तब से लेकर अब तक कोई विकल्प उपलब्ध नहीं कराया गया है. पूर्व प्रखंड प्रमुख विनोद बंसरिआर, रौफ, चुन्ना भगत, श्याम महतो, पंकज चौधरी, अशोक महतो, राजेश भगत, ओमप्रकाश समेत कई लोगों ने मांग किया कि गांधीग्राम चौक पर जल्द से जल्द महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय और यूरिनल का निर्माण करायी जाये. लोगों ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ घोषित क्षेत्र में ऐसी मूलभूत सुविधा का न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के प्रतिनिधि शशांक विक्रम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है