पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश
राजाभिट्ठा थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
राजाभिट्ठा थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर बिशनदेव चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो रहा है, जिसे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. इंस्पेक्टर चौधरी ने क्षेत्र के ग्रामीणों और पूजा समिति सदस्यों से सहयोग की अपील की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं ताकि सुरक्षा निगरानी सुदृढ़ हो सके. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान पुलिस की गश्ती लगातार जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की शांति भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नवमी और दशमी के दिन श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होती है, अतः पूजा समितियों को चाहिए कि स्वयंसेवकों के माध्यम से भी निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. माता की मूर्ति विसर्जन निर्धारित मार्ग से ही किया जाये, इस पर सभी का सहयोग अपेक्षित है. इंस्पेक्टर ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. बैठक में थाना प्रभारी योगेश प्रसाद यादव, गया प्रसाद सेन, जर्मन बास्की, महेंद्र साह, मिंटू पंडित, मंगल डे सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समिति सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
