स्वतंत्रता सेनानी की जन्मशती पर राहगीरों के लगाया गया प्याऊ

पंडित रणजीत झा फाउंडेशन की ओर से एक माह तक चलेगा पेयजल सेवा

By SANJEET KUMAR | May 12, 2025 11:07 PM

अंग क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक स्व. पंडित रणजीत झा की जन्मशती को लेकर स्थानीय नेताजी चौक पर राहगीराें के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी, जिसका उद्घाटन एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने किया. पंडित रणजीत झा फाउंडेशन की ओर से यह पेयजल सेवा एक माह तक चलेगा. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी स्व. झा की धर्मपत्नी साया झा, पुत्र सर्वजीत झा, सुरजीत झा, पुत्रवधु डॉ. नूतन झा एवं ज्योति झा, अमित ठाकुर, नुपुर नंदिनी, अमित राय, गुणानंद झा, परमानंद चौधरी, डॉ. वंशीधर मिश्रा, शिवकुमार भगत, अखिल कुमार झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है