प्रतिभा को मिला मंच, देशभक्ति रंगों में ढली छात्राओं की कला
बनारसी देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में पेंटिंग व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर बनारसी देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय महागामा में छात्राओं के बीच पेंटिंग व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने देशभक्ति के भाव को अपने चार्ट पेपर पर रोचक माध्यम से अभिव्यक्त किया. पेंटिंग प्रतियोगिता में कविता में टुडू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं जुबेदा तथा वैष्णवी कुमारी ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में रितु कुमारी व अनवरी खातून ने लाल किले के ढांचे को अपने कलात्मक अभिव्यक्ति से शानदार तरीके से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका रितु गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक हिदायत अली द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बच्चियों को उपहार देकर सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में छात्राओं को अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति का मौका मिलता है और सर्वांगीण विकास में यह महत्वपूर्ण कड़ी है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक कासिम आलम, गंगेश गुंजन, लिपिक प्रभात कुमार सहित सैकड़ो छात्राएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
