रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह

जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष के निर्देश पर रक्तदान शिविर का आयोजन

By SANJEET KUMAR | June 12, 2025 11:45 PM

उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर प्रखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर के दौरान प्रखंड, अंचल, बाल विकास कर्मी के अलावे समाजसेवी व पत्रकारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान रक्त संग्रह के लिए जिला स्वास्थ्य कमेटी के बीडीओ अभिनव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिन्हा व रक्त संग्रह के लिए आये अब्दुल मन्नान, एंड्रियास हेंब्रम, मिलन कुमार नाग, रौशन कुमार भारती मुख्य रूप से उपस्थित थे. टीम के लोगों द्वारा सर्व प्रथम रक्तदान के लिए आये लोगों के हिमोग्लोबिन की जांच की गयी. जांच के दौरान जिन लोगों का हिमोग्लोबिन 12 या उससे ऊपर था, उसका रक्त संग्रह किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम सीडीपीओ पूनम कुमारी ने रक्त देकर लोगों का हौसला बढ़ाया. वहीं सीडीपीओ द्वारा रक्त देने के बाद काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. डॉ विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि 20 यूनिट संग्रह किया गया है. बताया कि वैसे लोग जिसने भी रक्त दिया, उसे सर्टिफिकेट के अलावे कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे. जिस भी लोगों ने रक्त दिया व व्यक्ति छह महीने तक उस कार्ड से किसी भी अपने लोगों को रक्तदान कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है