राजाभिट्ठा में आयोजित हुआ 72 घंटे का हरिनाम संकीर्तन
ग्रामीणों के सहयोग से 72 घंटे का श्रीश्री 108 हरि नाम संकीर्तन का आयोजन
गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के राजाभिट्ठा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से 72 घंटे का श्रीश्री 108 हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. हरि नाम संकीर्तन छह कीर्तन मंडली द्वारा किया जा रहा है. कीर्तन मंडली में बंगाल की प्रसिद्ध कीर्तन गायिका गौरी के द्वारा भगवान कृष्ण के रासलीला के बारे में विस्तार से बताया गया. पूरा क्षेत्र राम धुन से भक्ति में सरोवर हो गया है. कीर्तन बांग्ला एवं हिंदी भाषा दोनों में किया जा रहा है. कीर्तन सुनने के लिए दूर-दूर से ग्रामीण पहुंच रहे हैं एव भगवान के नाम का आनंद ले रहे हैं. आयोजन करने वाले गांव के सदस्य पूरी तरह से कीर्तन में पहुंचने वाले लोगों को ध्यान रख रहे हैं .गर्मी को देखते हुए पानी की समुचित व्यवस्था भी की गयी है. मौके पर कीर्तन मंडली के सदस्य सिकंदर मंडल, हिमागनी दासी, काशीनाथ मंडल, जयप्रकाश पंडित, राजकुमार पंडित, सरवन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है