महागामा के शिव मंदिर में शिव गुरु चर्चा आयोजित

भजन मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति भजन किया प्रस्तुत

By SANJEET KUMAR | June 11, 2025 12:08 AM

महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महादेव बथान शिव मंदिर प्रांगण में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक शिव शिष्य परिवारों ने शिव गुरु की दीक्षा ग्रहण किया. दीक्षा कार्यक्रम गोड्डा से आये शिव शिष्य अरविंद कुशवाहा, संजय वैध एवं मंदिर के पुजारी अर्जुन ठाकुर द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान भजन मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति भजन प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में महागामा, मोहनपुर, महादेव बथान, लहठी, बंशीपुर, मानिकपुर, पथरगामा, गांधीग्राम, गोड्डा, कोयला, परसा, बसंतराय सहित अन्य गांव के ग्रामीण शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है