हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीणों के बीच झंडा वितरित

प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फैलाया राष्ट्रप्रेम का संदेश

By SANJEET KUMAR | August 14, 2025 11:20 PM

ललमटिया चौक पर गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया गया. इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बमभोली पांडे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह अभियान प्रारंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक घर और दुकान पर तिरंगा फहराकर भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने की अपील की जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे तिरंगा को गर्व के साथ अपने घरों पर लगायें. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी गांवों में झंडों का वितरण किया जा रहा है. मौके पर विघ्नेश्वर महतो, हरिशंकर महतो सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है