हुल दिवस पर सिदो-कान्हू को महिला समाज देगा श्रद्धांजलि

30 जून को ललमटिया यूनियन कार्यालय से सिद्धू-कान्हू चौक तक निकलेगी रैली

By SANJEET KUMAR | June 26, 2025 11:07 PM

ललमटिया स्थित एटक यूनियन कार्यालय में झारखंड राज्य महिला समाज के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 30 जून को हुल दिवस के अवसर पर वीर शहीद सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि दी जाएगी. कार्यक्रम के तहत महिला समाज की ओर से ललमटिया यूनियन कार्यालय से सिदो-कान्हू चौक तक रैली निकाली जाएगी, जिसके पश्चात सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. महिला समाज के संरक्षक रामजी साह ने कहा कि सिदो-कान्हू केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों में गिने जाते हैं. उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने और भाईचारे की स्थापना के लिए संघर्ष किया. अंग्रेजों के विरुद्ध उनके साहसिक संघर्ष ने ब्रिटिश हुकूमत को झुकने पर मजबूर कर दिया था. आज की युवा पीढ़ी को उनकी वीरता और बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज निर्माण में योगदान देना चाहिए. बैठक में बाबूलाल किस्कू, निहारिका कुमारी, अग्नेश टुडू, गंगाराम महतो और संझली मुर्मू समेत कई सदस्य उपस्थित थे. सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर सहयोग करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है