सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन

15 जून को रांची स्थित मोहराबादी मैदान में देंगे महाधरना

By SANJEET KUMAR | June 11, 2025 11:54 PM

झारखंड राज्य आउट सोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा आंदोलन में भाग लेते हुए काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने कार्य का निर्वाह किया. जानकारी देते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार ने बताया कि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ राजेश रंजन दुबे की उपस्थिति में बैठक बुलायी गयी थी. जिसमें आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए गठित कर्मचारी विरोधी नियमावली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बताया कि 9, 10 व 11 जून तीन दिनों तक कला बिल्ला लगाकर कार्य किया जाएगा. बताया कि आज समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि 15 जून को रांची स्थित मोहराबादी मैदान में एक दिवसीय महाधरना का कार्यक्रम किया जाना है. इस दौरान उज्ज्वल कुमार सिंह डेसर, राजेश ठाकुर गार्ड, दीपनारायण दास वार्ड बॉय, शक्ति हेंब्रम वार्ड बॉय, भोपाली मेहतर सफाई कर्मी, साइमन मुर्मू सफाई कर्मी, असकी देवी सफाई कर्मी, माला देवी धोबी, अजीत हरिजन माली, दीपक पंडित ड्राइवर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है