रनसी गांव में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

बैंकिंग सेवाओं के लिए अब नहीं करनी होगी तीन किलोमीटर की दूरी तय

By SANJEET KUMAR | June 25, 2025 11:13 PM

बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के बेलडिहा पंचायत अंतर्गत रनसी गांव में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) का उद्घाटन किया गया. फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ गोपीचक शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार एवं जिप सदस्य अरसद वहाब ने संयुक्त रूप से किया. शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस केंद्र के खुलने से स्थानीय ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि गोपीचक शाखा से रनसी गांव की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है, जिससे लोगों को लेनदेन के लिए काफी कठिनाई होती थी. अब ग्राहक अपने ही गांव में पैसे का लेनदेन, खाता खोलना, बीमा योजनाओं का पंजीकरण और अन्य सेवाएं आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने उपस्थित लोगों को यह भी बताया कि इस सेवा केंद्र के माध्यम से ग्रामीण प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना का लाभ भी ले सकेंगे. इस अवसर पर जिप सदस्य अरसद वहाब ने कहा कि इस तरह के ग्राहक सेवा केंद्र सुदूरवर्ती इलाकों में गरीब, असहाय एवं वंचित समुदाय के लिए अत्यंत लाभकारी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की कई योजनाएं बैंकों के माध्यम से संचालित होती हैं, लेकिन ग्रामीणों को इनके लिए दूर भटकना पड़ता था. अब गांव में ही सुविधाएं मिलने से लोगों को राहत मिलेगी. मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर आरिफ उस्मानी, बेलडीहा के सीएसपी संचालक मो. तबरेज आलम, रनसी के सीएसपी संचालक मो. महमूद आलम, मुखिया शहबाज आलम, शिक्षक मो. सरफराज आलम, मो. असलम, मो. जावेद इकबाल, मो. शौकत, मो. शहनवाज आलम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है