40 बोतल विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
आरोपी द्वारा शराब के संबंध में कोई वैध कागजात किया गया प्रस्तुत
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने देर शाम अपराधियों की धर-पकड़ एवं अवैध शराब के परिवहन पर रोकथाम को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान हनवारा चेकपोस्ट से कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. सशस्त्र बल के सहयोग से मोटरसाइकिल सहित व्यक्ति भी पकड़ा गया. पकड़े गये व्यक्ति एवं मोटरसाइकिल में बंधे एक बड़े झोले की जांच की गयी, जिसमें विदेशी शराब के 750 एमएल का 40 बोतल बरामद किया गया. उक्त व्यक्ति द्वारा शराब के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. तत्पश्चात मोटरसाइकिल निबंधन सं- बीआर10एएस – 5143 तथा बरामद शराब को विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया. साथ ही पकड़े गये व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभिषेक कुमार (19 वर्ष), पिता मनोहर यादव, सा- विशनपुर जिछो, थाना- लोदीपुर, जिला- भागलपुर (बिहार) है. वहीं अंग्रेजी शराब की 40 बोतल के साथ मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी राजन कुमार राम, सअनि रामप्रवेश यादव व हनवारा थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
