profilePicture

धान के पुंज में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख

आग की तेज लपटों के आगे किसी की एक न चली

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:24 PM
an image

महागामा प्रखंड के विश्वासखानी गांव के पूर्वी बहियार के खलिहान में रखे धान के पुंज में आग लगने से लगभग तीन बीघे के धान का फसल जलकर खाक हो गया. घटना बृहस्पतिवार दिन के करीब 11 बजे के आसपास की है. आग लगने का कारण स्पष्ट रूप से किसी को कुछ नहीं पता है. किसान चंदेश्वरी यादव ने कहा कि ये आग किसी के द्वारा जान-बूझकर लगाया गया है. इधर आग लगने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी, तो गांव वाले आग पर काबू पाने के दौड़ पड़े. लेकिन आग की तेज लपटों के आगे किसी की एक न चली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में सारा फसल जलकर खाक हो गया. वहीं ग्रामीणों द्वारा बहियार में बोरिंग मशीन से लगातार दो घंटे पानी का छिड़काव किया गया. अगलगी की घटना में किसान चंदेश्वरी यादव का लगभग तीन बीघा धान का फसल जलकर खाक हो गया. इधर आग लगने से किसानों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पीडित किसान ने प्रशासन से उचित मुआवजा का गुहार लगाया है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version