मुफ्त शिक्षा का मौलिक अधिकार देश की जरूरत : रविंद्र तिवारी
10वीं व 12वीं की परीक्षा में जिला टॉप टेन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय बलबड्डा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, मेहरमा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में जिला टॉप टेन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय बलबड्डा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह सम्मान समारोह भाजपा नेता सह समाजसेवी रविंद्र तिवारी की अगुआई में की गयी. कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं के टॉप टेन छात्र, स्कूल के शिक्षक, जिप सदस्य कदमी देवी, प्रमुख कंचन कुमारी के अलावा समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सम्मान समारोह के दौरान सर्व प्रथम स्कूल के शिक्षक को भाजपा नेता व जिप सदस्य के द्वारा सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके बाद सभी टॉप टेन छात्र युवराज सिंह, सूरज कुमार, शारिक आलम, आदित्य कुमार, अर्चिता कुमारी, दरक्षण खातून, काजल कुमारी, प्रिंसी कुमारी, सन्नी कुमार यादव व प्रियम कुमार को भाजपा नेता, जिप सदस्य, प्रमुख व मौजूद गणमान्य लोगों के द्वारा डायरी, कलम देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि आज के समय में जिस प्रकार प्राइवेट स्कूल का होड़ लगी है. ऐसी होड़ में भी सरकारी स्कूल के छात्रों का टॉप टेन में रहना यह लोगों को सीख देती है. बताया कि मुफ्त शिक्षा का मौलिक अधिकार देश की जरूरत है. इस दौरान भाजपा नेता ने शिक्षक के बारे में बताया कि एक शिक्षक जो कि बिना भेदभाव के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. देखा जा रहा है कि हर वर्ष इस विद्यालय के छात्र जिला में टॉप टेन में अपनी जगह जरूर बनाते हैं. इसके लिए इस विद्यालय के शिक्षकों के लिए गर्व की बात है. विद्यालय के शिक्षक बधाई के पात्र हैं. इसके अलावा मौजूद लोगों ने भी अपनी अपनी बातों को रखा. मौके पर लाडली मोहन झा, अशोक कुमार भगत, धनंजय कुमार सिंह, नयन कुमार, लाल बहादुर सिंह, संतोष सिंह, पंकज कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
