केंद्र सरकार ने गोड्डा में नहीं होने दी इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी, महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी 2024 तक विकसित बनेगा देश

“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया शुभारंभ, कहा

By SANJEET KUMAR | September 18, 2025 11:51 PM

गोड्डा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 15 दिनों तक चलने वाले “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का सांसद डॉ निशिकांत ने सदर अस्पताल में शुभारंभ किया. डॉ दुबे के साथ सीएस डॉ सुभाष चंद्र शर्मा, डीएस ताराशंकर झा और भाजपा नेता भी उपस्थित थे. डॉ दुबे ने जिले के विकास और प्रधानमंत्री की सोच पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में हुए विकास सभी के सामने हैं. उन्होंने बताया कि 28 मार्च 2009 को गोड्डा आने में उन्हें पांच घंटे का समय लगता था, जबकि आज मधुपुर से गोड्डा केवल ढाई घंटे में पहुंचा जा सकता है. यह सकारात्मक परिवर्तन है. डॉ दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने “स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार” का विचार प्रस्तुत किया है. यदि नारी स्वस्थ होगी, तो परिवार भी स्वस्थ रहेगा. इससे देश मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था में है. 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आज के बच्चे स्वस्थ होने चाहिए. इसी कारण राष्ट्र ऊंचाइयों को छू पायेगा. उन्होंने बेटी और बेटे में समानता की आवश्यकता पर भी जोर दिया. इस अवसर पर डॉ निर्मला बेसरा, डॉ पूनम, डॉ आकाश और भाजपा नेता राजेश झा, सुभाष यादव, शिवेश वर्मा, संजय यादव, आशीष यादव, अर्जुन राय आदि उपस्थित थे. – चार साल पहले उन्होंने नर्सिंग स्कूल बनवाया, आज तक चालू नहीं हो पाया डॉ दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार ने गोड्डा में अस्पताल के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया है. विभिन्न भवनों का निर्माण किया गया है, लेकिन चिकित्सक, विशेषज्ञ और नर्सों की कमी है. करोड़ों की लागत से चार वर्ष पहले नर्सिंग स्कूल का निर्माण हो गया, लेकिन अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है. उन्होंने आइएम को बच्चों को पढ़ाने के लिए आगे आने की अपील की. उन्होंने बताया कि हंसडीहा के अस्पताल को देवघर एम्स द्वारा संचालित किया जायेगा. गोड्डा में भी सप्ताह में पांच दिन अलग-अलग गांवों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने गोड्डा अस्पताल को आठ-आठ एम्बुलेंस दिलायी है. अब उनकी स्थिति और मेंटनेंस प्रबंधन के जिम्मे है. जिला अस्पताल का दर्जा न मिल पाने पर जताया दुख उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलना चाहते हैं. गोड्डा जिला 1984 में बना, लेकिन आज तक सदर अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी मांग को उठाना चाहिए. उनके लगातार प्रयासों का परिणाम ही गोड्डा का ब्लड बैंक है. डॉ दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गोड्डा में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज की मांग की, लेकिन यह अभी संभव नहीं हो पाया. इस दौरान सांसद ने कार्यक्रम के दौरान टीबी मरीजों के बीच पोषाहार पैकेट का वितरण किया. फ्लाईओवर और बाइपास का किया निरीक्षण सांसद डॉ निशिकांत दुबे सदर अस्पताल से दियारा गांव पहुंचे और सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार सिंह के आवास पर आयोजित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने गोड्डा-महागामा की ओर बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज और बाईपास का निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों से गोड्डा में विकास कार्यों की जानकारी दी. केंद्र सरकार की उपलब्धियाें के बारे में बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है