दावत-ए-इफ्तार शामिल हुए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य

स्थानीय चपरासी मोहल्ले में आयोजित दावत ए इफ्तार कार्यक्रम में सर्वप्रथम हाजी श्री आलम के दिवंगत मां को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 11:24 PM

गोड्डा. झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष शमशेर आलम शामिल हुए. स्थानीय चपरासी मोहल्ले में आयोजित दावत ए इफ्तार कार्यक्रम में सर्वप्रथम हाजी श्री आलम के दिवंगत मां को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मां का कोई विकल्प नहीं है. श्री हसन की मां की निधन की खबर को सुन कर दु:ख हुआ है. अल्लाह उन्हें जन्नत उल्लफ फिरदोस में जगह दें. अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्राणेश सोलोमन, जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर, मो. सलमान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, सचिव बंटू झा,मो नौशाद आलम, डॉ जुनैद आलम, उपाध्यक्ष के आप्त सचिव नंदू पांडे, अबुल कलाम आजाद, झारक्रॉफ्ट प्रबंधक अब्दुल कादिर, कयूम अंसारी, जितेंद्र प्रसाद यादव, शाहिद इकबाल, मनोज अकेला, मोनाजिर इकबाल, शहाबुद्दीन बबलू, हाजी यूसुफ आलम, डॉ नूरुद्दीन शेख आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है