बलबड्डा में सर्प दंश से अधेड़ महिला की मौत

अंधेरे में घर से सामान निकालने के दौरान सांन ने काटा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2025 6:44 PM

प्रतिनिधि, मेहरमा बलबड्डा थाना क्षेत्र के लीलातरी कुसातरी गांव में सर्प दंश से भरत यादव की पत्नी सुलेखा देवी (48) की मौत हो गयी. इस मामले में ग्रामीण नवल किशोर यादव ने बताया कि महिला कुछ सामान को निकालने के लिए घर में गयी थी. उस समय बिजली नहीं रहने के कारण घर अंधेरा था. अंधेरे में महिला सामान निकाल रही थी. इसी बीच कंधे के पास जहरीले सांप ने डंस लिया. महिला को थोड़ी ही देर में सर्प दंश का असर दिखने लगा. घरवालों को जानकारी दी. इसके बाद महिला अचेत हो गयी. घर वालों ने डोय स्थित ग्रामीण डॉक्टर को जैसे ही दिखाया डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है