कांग्रेस की बैठक 27 व 28 को, प्रदेश प्रभारी व अध्यक्ष होंगे शामिल
जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिला कांग्रेस पर्यवेक्षक श्यामल किशोर सिंह शामिल हुए.
गोड्डा. जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिला कांग्रेस पर्यवेक्षक श्यामल किशोर सिंह शामिल हुए. श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को बताया कि 27 व 28 जून को झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं प्रदीप यादव कार्यक्रम में रहेंगे. जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 27 को महागामा विधानसभा स्तरीय बैठक व 28 को गोड्डा जिला मुख्यालय में बैठक में नेतागण भाग लेंगे. बैठक में संगठन सृजन कार्यक्रम पर विस्तृत परिचर्चा की जायेगी. इसमें प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष के लिए प्रशिक्षण शिविर की तिथि तय की जायेगी. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भोगनाडीह जायेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं को जाने की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, अमरेंद्र कुमार अमर, कुंदन कुमार ठाकुर, सचिव सुशीला देवी, अभय जायसवाल, सोनी सिंह, अख्तर हुसैन, झारू साह, मो अब्दुल कलाम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
