स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों से महागामा और हनवारा में देशभक्ति का माहौल चरम पर
तिरंगे के रंग में रंगे बाजार, लोगों में दिखा जोश और उत्साह
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर महागामा मुख्य चौक और हनवारा क्षेत्र पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है. 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर बाजारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. दुकानों पर तिरंगा झंडा, तिरंगे कलाई बैंड, बैज, स्टीकर एवं कपड़े से बने झंडों की आकर्षक सजावट ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया है. स्थानीय बाजारों में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, व्यवसायी एवं आम नागरिक तिरंगे से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. छोटे बच्चों के लिए हाथ में लहराने योग्य छोटे झंडे से लेकर इमारतों पर फहराने योग्य बड़े झंडे तक बाजार में उपलब्ध हैं. दुकानदारों के अनुसार इस बार पहले की तुलना में बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी जा रही है. लोगों में न केवल देश के प्रति सम्मान की भावना झलक रही है, बल्कि वे अपने घरों, दुकानों और वाहनों को भी तिरंगे से सजाने के लिए विशेष रुचि दिखा रहे हैं. बाजार की रौनक और हर दुकान पर तिरंगे की सजावट यह दर्शाती है कि स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा.
15 अगस्त को तिरंगे में रंगा नजर आएगा पूरा क्षेत्र
स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों की मानें तो इस बार महागामा और हनवारा का प्रत्येक नुक्कड़, चौक और गली तिरंगे के रंग में सराबोर नजर आएगा. पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंगा होगा, जहां स्वतंत्रता दिवस की गरिमा और गौरव को समर्पित वातावरण देखने को मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
