गोड्डा ए डिवीजन फुटबॉल लीग में एसएससी महागामा बनी विजेता

फाइनल में एफसी मरांडी स्टार को हराकर महागामा ने जीता खिताब

By SANJEET KUMAR | November 9, 2025 11:04 PM

ऊर्जानगर राजेंद्र स्टेडियम में गोड्डा जिला ए डिवीजन फुटबॉल लीग का फाइनल मैच धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. फाइनल मुकाबला एसएससी महागामा और एफसी मरांडी स्टार गोड्डा टीम के बीच खेला गया, जिसमें महागामा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनकर खिताब अपने नाम किया. विजेता एसएससी महागामा की टीम को आयोजन समिति के सदस्य अनिल सवैया द्वारा ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं उपविजेता एफसी मरांडी स्टार गोड्डा टीम को भी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिन सोरेन को दिया गया, जबकि सीरीज का अवॉर्ड साइमन मरांडी को प्रदान किया गया. बेस्ट स्कोरर का खिताब साइमन मरांडी और बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार मुंशी टुडू को दिया गया. इसके अलावा, रेफरी अंजलि हेंब्रम, गंगाराम टुडू, महेंद्र बेसरा, अजय कुमार तुरी, इनोसेंट टुडू और देवीलाल मुर्मू को भी सम्मानित किया गया. आयोजक अनिल सवैया ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया. लीग के 40 मुकाबले ऊर्जानगर, बड़गामा, बड़ा सिमड़ा और डुमरिया के खेल मैदानों में खेले गये, जिनके बाद रोमांचक फाइनल मुकाबला राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया गया. फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही. दर्शक खिलाड़ियों के शानदार खेल और रोमांचक मुकाबले को देखकर बार-बार तालियों से उनका उत्साह बढ़ाते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है