ठाकुरगंगटी थानेदार ने नशापान रोकने को लेकर किया जागरूक
नशापान के दुष्प्रभावों से कराया गया अवगत
ठाकुरगंगटी क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने नशे की हालत में वाहन चलाने पर कड़ा प्रतिबंध लगाने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों में विशेष अभियान चलाया. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नशे से मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा को लेकर चौक-चौराहों के साथ-साथ कई शैक्षणिक संस्थानों में यह अभियान संचालित किया गया. इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को नशापान के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया तथा उनसे अपील की गयी कि वे नशे से दूर रहें और आने वाली पीढ़ी को भी इसका संदेश दें. उन्होंने जोर देकर कहा कि नशे की स्थिति में वाहन चलाना न केवल खुद की, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी गंभीर खतरा है. इसलिए नशापान से बचना और सड़क नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. पुलिस प्रशासन इस अभियान को निरंतर जारी रखेगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
