केंचुआ नहर मोहल्ले में सड़क नहीं, जनजीवन अस्त-व्यस्त
स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत से सड़क निर्माण की मांग की, नाराजगी बढ़ी
महागामा प्रखंड के केंचुआ नहर स्थित गैस गोदाम मार्ग की सड़क नहीं बनने से स्थानीय मोहल्लेवासियों और राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब सड़क कीचड़ से लथपथ हो जाती है और लोगों को रोजमर्रा के आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है. मोहल्ले के डॉ. सुनील गुप्ता, बिगनेश्वर महतो, कार्तिक महतो, सुनीता देवी, मोतीलाल महतो, सुनील यादव, सुनील सिंह, सुभाष कुमार, लालटू गुप्ता, शंभू दास, राजेश कुमार गुप्ता, संजय तिवारी और विलास कुमार ने बताया कि इस रास्ते से रोजाना दर्जनों लोग गैस गोदाम और शीतला स्थान मंदिर तक आते-जाते हैं. वहीं, मार्ग किनारे स्थित स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. करीब 50 घरों के इस मोहल्ले में 200 से अधिक लोग निवास करते हैं, जिन्हें आवागमन में निरंतर परेशानी होती है. विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार नगर पंचायत को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि गड्ढों और कीचड़ के कारण राहगीर आये दिन चोटिल हो रहे हैं. मोहल्लेवासियों ने नगर पंचायत से अविलंब सड़क निर्माण कराने की मांग की है ताकि उन्हें इस दिक्कत से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
