सांसद निशिकांत दुबे ने कोरोना से बचाव के लिए अपने क्षेत्र को दिये एक करोड़

निशिकांत के अलावा फारुख अब्दुल्ला ने भी अपने क्षेत्र में एक करोड़ रुपया दिया है.

By PankajKumar Pathak | March 21, 2020 8:47 PM

गोड्डा : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये की सहयोग राशि जिला प्रशासन को दी है. निशिकांत के अलावा फारुख अब्दुल्ला ने भी अपने क्षेत्र में एक करोड़ रुपया दिया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मैंने अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपया ज़िला प्रशासन गोड्डा व देवघर को आवंटित किया. मेरे लोकसभा में यदि और पैसे की ज़रूरत होगी तो वह पैसा भी दिया जाएगाय. सभी जनता सुरक्षित व स्वस्थ रहें यही बाबा बैद्यनाथ जी से प्रार्थना है.

इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक और पोस्ट कर अपील की है. Curfew नहीं #care4U के लिये. प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर कल २२ मार्च को मैं अपने घर में बंद रहूँगा,आप रहेंगे अच्छा रहेगा . भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे झारखंड के गोड्डा लोकसभा से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version