ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन
जहांगीर आजाद ने प्रेरणादायक विचारों से युवाओं को कराया अवगत
महागामा प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय परसा के प्रांगण में ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता जमशेद रहमानी ने किया. मंच का संचालन मोहम्मद शाहरुख ने किया. समारोह में झारखंड शेख कल्याण मंच के संस्थापक मो सुलेमान जहांगीर आजाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में रिसर्च स्कॉलर इंजीनियर मुकीम उर रहमान, समाजसेवी पूर्व छात्रा निक्की राय, बीपीओ तारीक़ अजीज, बांका जिला के धोरैया प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि हफीज मकबूल मंच पर उपस्थित रहे. समारोह को संबोधित करते हुए सुलेमान जहांगीर आजाद ने अपने प्रेरणादायक विचारों से युवाओं को दिशा दिखाने का कार्य किया.उन्होंने समाज की एकता, शिक्षा और युवाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि बक्र ईद का त्यौहार केवल खुशियों का नहीं बल्कि आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है. हम सभी पूर्ववर्ती छात्रों को तन, मन ,धन की कुर्बानी देकर इस शैक्षणिक संस्थान के मर्यादाओं को पुनः बहाल करना होगा. निक्की राय ने कहा कि जब मैं यहां पढ़ती थी तो पूरे विद्यालय में अकेली छात्रा थी परंतु आज गर्व की बात है कि 40% छात्राएं इस विद्यालय में अध्यनरत है.इसलिए इनके गौरवशाली इतिहास को बहाल करना होगा. समारोह को इंजीनियर मुकीम उर रहमान, हफीज मकबूल, जिला पार्षद अरशद वहाब, शहादत हुसैन, नदीम सरवर समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षीय भाषण के उपरांत दशहरा के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम को स्थगित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
