राजाभीठा में विकास येाजनाओं का कार्यपालक दंडाधिकारी ने लिया जायजा
मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्य आम बागवानी, डोभा, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास व 15वीं वित्त आयोग से चल रहे विकास योजना का निरीक्षण करते हुए कहा कि गुणवत्ता के अनुसार कार्य करें.
प्रतिनिधि, बोआरीजोर प्रखंड की राजाभीठा पंचायत में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण कार्यपालक दंडाधिकारी अभय कुमार झा ने किया. उन्होंने मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्य आम बागवानी, डोभा, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास व 15वीं वित्त आयोग से चल रहे विकास योजना का निरीक्षण करते हुए कहा कि गुणवत्ता के अनुसार कार्य करें. ग्रामीण की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करें, जिस योजना से ग्रामीण को अत्यधिक लाभ मिलता है, उस योजना को चयन करें. उन्होंने कहा कि आवास योजना पर ध्यान देने की जरूरत है. लाभुक को आवास निर्माण करने में प्रखंड के कर्मी सहयोग करें. ताकि सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण अपने आवास को सहजता से निर्माण कर सकें. इस दौरान उन्होंने बेसिक बुनियादी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार बच्चों को देने का निर्देश दिया. समय पर विद्यालय खोलने एवं बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा पवित्र कार्य है. अपनी जवाबदेही शिक्षक को अवश्य निभानी चाहिए. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. मौके पर सहायक अभियंता नितेश राय, सत्यनारायण यादव, मुरलीधर महतो, मुखिया सुखलाल सोरेन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
