बिरसा हरित ग्राम योजना से आय बढ़ायें किसान : बीडीओ
प्रखंड स्थित सभागार में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. शुभारंभ बीडीओ अभिनव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
प्रतिनिधि, मेहरमा प्रखंड स्थित सभागार में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. शुभारंभ बीडीओ अभिनव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मेला में मनरेगा योजना से बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना के तहत किसानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पेड़ से तोड़ कर लाये आम की प्रदर्शनी लगायी. किसानों के द्वारा लाये गये आम को देख कर पदाधिकारी प्रसन्न दिखे. मौजूद पदाधिकारी ने आये किसानों से बिरसा हरित बागवानी योजना के तहत बागवानी लगाने पर बल दिया. बीडीओ ने मौजूद किसानों को कहा कि मेहरमा प्रखंड पूरे राज्य में आम के मामले में काफी विकसित हैं. यहां का आम पूरे देश में अव्वल किस्म का माना जाता है. सरकार के द्वारा बिरसा हरित बागवानी योजना की शुरुआत के दौरान प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने बढ़-चढ़कर योजना का लाभ लिया. लाखों पेड़ भी लगाये गये. अच्छे फल भी पेड़ में आये. इसका उदाहरण देखने को मिल रहा है. बीडीओ ने मौजूद किसानों को मेले के दौरान बताया कि मेला का उद्देश्य यह है कि किसान योजना का भरपूर लाभ लें. योजना से अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार कर सकते हैं. मौके पर बीपीओ साहेबलाल हांसदा, अजीत कुमार, धीरेंद्र कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
