आपसी विवाद में मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार
चिलकारा गांव की घटना, चार लोग घायल, प्राथमिकी दर्ज
पथरगामा थाना क्षेत्र के चिलकारा गांव में विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई भीषण मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, राधाकांत रमानी के आवेदन पर पुलिस ने विष्णु रमानी एवं मधु रमानी को आरोपी मानते हुए कांड संख्या 138/25 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों का पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
