फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ, जिले भर में चला जागरूकता का संदेश

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया उद्घाटन

By SANJEET KUMAR | August 10, 2025 10:43 PM

गोड्डा जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ रविवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर से किया गया. बीडीओ दयाशंकर जायसवाल ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य व प्रखंड कर्मियों के बीच फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराकर अभियान की सफलता की कामना की. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर लेकिन पूरी तरह से रोकी जा सकने वाली बीमारी है, जिसे हर हाल में मिटाना जरूरी है. इसके लिए हर नागरिक को दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है