आदिवासी विवाहिता की संदिग्ध मौत, पेड़ से लटका मिला शव

ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, ललमटिया के गोरखपुर का मामला

By SANJEET KUMAR | June 24, 2025 11:10 PM

ललमटिया थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव में एक आदिवासी विवाहिता पार्वती हेंब्रम (20 वर्ष) का शव पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ पाया गया. घटना की सूचना मंगलवार सुबह ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को दी। थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की मां मयबिटी मरांडी ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया है. उन्होंने बताया कि पार्वती की शादी वर्ष 2023 में गोरखपुर निवासी प्रकाश मुर्मू से हुई थी. शादी के बाद पार्वती को लगातार प्रताड़ित किया जाता था, जिस कारण वह अपने मायके डहुआ लौट आयी थी. मिली जानकारी के अनुसार, 10 जून को ससुराल वाले उसे विदाई कराकर ले गये थे. इसके बाद 19 जून की शाम से पार्वती लापता हो गयी. इसके बावजूद ससुराल पक्ष की ओर से पुलिस में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गयी. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि पति, सास-ससुर और ननद ने मिलकर हत्या की साजिश रची. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है