स्कूल भवन निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी, ग्रामीणों में आक्रोश

मिस्त्री व मजदूर के भरोसे भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश गहराते जा रहा है. जेइ की अनुपस्थिति में पीलर की ढलाई की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2025 8:44 PM

कार्यस्थल पर नहीं लगा है बोर्ड, संवेदक के बारे में जानकारी नहीं प्रतिनिधि, बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय भवन निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. यहां न सिर्फ कार्य में मनमानी की जा रही है, बल्कि कार्यस्थल से ठेकेदार, इंजीनियर सब गायब रहते हैं. मिस्त्री व मजदूर के भरोसे भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश गहराते जा रहा है. जेइ की अनुपस्थिति में पीलर की ढलाई की जा रही है. कार्य में प्राक्कलन की अनेदखी की जा रही है. भवन निर्माण में कच्चा व पक्का ईंट लगाया जा रहा है. छह-एक मसाले से ईंट की चुनाई की जा रही है. ग्रामीणों ने निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है, जिसे देखने वाला भी कोई नहीं है. आश्चर्य की बात तो यह है कि ठेकेदार की ओर से मुंशी के रूप में जिन्हें रखा गया है, उन्हें तो काम के बारे में कुछ जानकारी ही नहीं है. महीनों पहले काम शुरू हुआ है, लेकिन अब तक योजना स्थल पर बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. इस कारण ग्रामीणों को प्राक्कलन व संवेदक की जानकारी नहीं मिल रही है. इतना ही नहीं विद्यालय प्रबंधन या प्राचार्य को भी भवन निर्माण के संबंध में कोई विशेष जानकारी ठेकेदार द्वारा नहीं दी गयी है. जिस विभाग से भवन का निर्माण हो रहा है, उस विभाग के किसी अधिकारी द्वारा भी विद्यालय प्रबंधन को कोई जानकारी नहीं उपलब्ध करायी गयी है. भवन निर्माण की देखरेख में लगे मुंशी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि उन्हें भी ठेकेदार या विभाग द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. बाघाकोल मुखिया शंभू मांझी ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है. इसकी जांच कर संवेदक पर कार्रवाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है