ठाकुरगंगटी के बनियाडीह में पेयजल संकट
खराब जलमीनार से 70 घरों की सैकड़ों आबादी प्रभावित
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के बनियाडीह पंचायत के अंतर्गत बनियाडीह गांव में इन दिनों पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गांव के लोग पीने के पानी को लेकर त्राहिमाम हो रहे है. यह गांव ठाकुरगंगटी के दक्षिणी दिशा की ओर बसा हुआ है. गांव सड़क के दोनों किनारे लंबी दूरी तक अवस्थित है. बताया जाता है कि खराब पड़े जलमीनार पर 70 घर में चार सौ की आबादी प्रभावित हुई है, जो जलमीनार पर आश्रित है. विगत आठ माह से जलमीनार खराब पड़ा हुआ है और सिर्फ हाथी का दांत बनकर खड़ा है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. गांव में जलमीनार से पानी लेने वालों की लंबी कतार लगी रहती थी. फिलहाल पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. संबंधित विभाग के जेइ को सूचना देने के बावजूद भी सुधि नहीं ली जाती है, जिसके कारण गांव के सैकड़ों की आबादी पीने के पानी को लेकर हलकान है. गांव के ग्रामीण शंभू यादव, मनीष कुमार यादव, बीरबल यादव, गुड्डू मंडल, शिवलाल पासवान ने बताया कि इन दिनों पेयजल की किल्लत है. ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर दूसरे स्थान से पानी लाना पड़ता है. खासकर तो पानी की जद्दोजहद घर की महिलाओं को करनी पड़ती है, जो सुबह से लेकर शाम तक परेशान रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि खराब पड़े जलमीनार की मरम्मत करा दी जाये तो गांव के लोगों को इतनी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. फिलहाल भीषण गर्मी में पीने की पानी को लेकर और भी भयावह समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समस्या के निदान का मांग किया है ताकि राहत मिल सके. इधर विभागीय उदासीनता के कारण पूरे क्षेत्र में यह समस्या बनी हुई है. इसके बाबजूद भी सुधि नहीं ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
