झारखंड के गोड्डा में ऑनर किलिंग, दादा समेत परिजनों पर लड़की की हत्या का आरोप, हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

Honor killing in Jharkhand, गोड्डा न्यूज (नीरभ किशोर) : झारखंड के गोड्डा जिले में ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस लड़की के परिजनों से पूछताछ कर रही है. दादा समेत अन्य परिजनों पर लड़की की हत्या का आरोप है. पिछले दिनों मुफस्सिल थाना के जामजोरी गांव से बोरे में लड़की का शव बरामद हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2021 11:35 AM

Honor killing in Jharkhand, गोड्डा न्यूज (नीरभ किशोर) : झारखंड के गोड्डा जिले में ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस लड़की के परिजनों से पूछताछ कर रही है. दादा समेत अन्य परिजनों पर लड़की की हत्या का आरोप है. पिछले दिनों मुफस्सिल थाना के जामजोरी गांव से बोरे में लड़की का शव बरामद हुआ था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरा मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है. पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंच गयी है. जानकारी के अनुसार मामला शादी ब्याह से जुड़ा था. परिजन लड़की को कहीं और शादी कराये जाने के प्रयास में थे, जबकि लड़की किसी और को अपना दिल दे बैठी थी. इसको लेकर परिवार के सदस्यों में विवाद बढ़ गया था. लड़की तकरीबन 15-20 दिनों से गोड्डा में अपने फुआ के यहां रह रही थी.

Also Read: झारखंड में आज Complete Lockdown, पाबंदियों से सिर्फ इन्हें है रियायत, कोरोना की चेन तोड़ने में मदद की अपील

लड़की शादी करने से इनकार कर चुकी थी. जिसको लेकर परिजन लगातार दबाब दे रहे थे. लड़की के दादा नगदी यादव को भी यह बात हजम नहीं हो रही थी. इसलिए दादा सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने लड़की की गला घोंट कर हत्या कर दी तथा बाद में शव को बोरे में बंद कर तालाब में फेंक दिया.

Also Read: काम दिलाने के बहाने झारखंड से आंध्र प्रदेश ले जायी जा रहीं 3 नाबालिग समेत 15 लड़कियां बाल-बाल बचीं

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य को जुटाये जाने के बाद लड़की के परिजनों को पूछताछ के लिए उठाया है. सभी को मालदा व गोड्डा के गांधीग्राम से लाया गया है. पुलिस की सख्ती के बाद परिजनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है, लेकिन पुलिस और भी इस मामले पर वर्कआउट कर रही है तथ मुख्य आरोपी को अभी तक पकड़ा नहीं गया है.

Also Read: झारखंड में शुरू होगी मोहल्ला क्लास, कोरोना काल में बच्चों को पढ़ायेंगे स्थानीय युवक व रिटायर्ड टीचर्स

मालूम हो कि इस पूरे मामले से पर्दा उठने के बाद गोड्डा पुलिस व बंगाल की पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी की गयी थी, लेकिन पुलिस की धमक के बाद दादा सहित अन्य लोग फरार हो गये थे. पुलिस मुख्य आरोपियों को पकड़ने की फिराक में है. इसलिए इसका खुलासा नहीं हो सका है.

Also Read: झारखंड में शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन, चतरा से होगी शुरुआत, ये है तैयारी

गोड्डा के एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने बताया कि मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है. इस पर अभी और भी वर्कआउट करना बाकी है. परिजनों को पूछताछ के लिए लाया गया है. संभवत: आज पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा कि किस कारण से लड़की की हत्या की गयी है.

Also Read: झारखंड में आज और कल इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका, ये है पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version