स्वदेशी जागरण मंच ने ऊर्जा नगर इको पार्क में किया पौधरोपण

पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में वृक्षों की भूमिका पर प्रकाश डाला

By SANJEET KUMAR | June 16, 2025 12:05 AM
an image

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा ऊर्जा नगर इको पार्क में पौधरोपण किया गया. इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में दर्जनों पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. इस मौके पर प्रांत संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया है. इस दौरान प्रांत पूर्णकालिक हिमांशु शेखर, ज़िला पूर्णकालिक मोनू दुबे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह ऋतिक जयसवाल एवं अन्य द्वारा पौधरोपण किया गया. प्रांत संयोजक ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और वृक्षों के महत्व को समझाना था. इस अवसर पर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में वृक्षों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया और उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया गया. वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करता है, बल्कि यह वायु-प्रदूषण को कम करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version